Uttar Pradesh : Bijnor में खाली पड़े प्लाट में अचानक से किसी ज्वलनशील पदार्थ वजह से आग लगने के कारण जहां खाली पड़ा प्लाट पूरी तरीके से जलकर राख हो गया.तो वही प्लाट से जुड़े कई घरों में आग की लपटों से दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत की कोई सूचना नहीं है. | UP News |
#UttarPradesh #Bijnor #Firebreaksout #Fireinvacantplot #UPNews